कन्नौज, अप्रैल 10 -- तिर्वा, संवाददता। ठठिया थाना क्षेत्र के पल्टेपुर्वा गांव के निकट मंगलवार की देर शाम तेज रफ्तार से आ रहे कार चालक ने साइकिल सवार दो भाईयों के टक्कर मार दी। हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को मेडिकल काॅलेज में भर्ती कराया गया। हालत में सुधार न होने पर उन्हें कानपुर रेफर कर दिया गया। जहां उपचार के दौरान एक भाई की मौत हो गई। ठठिया थाना क्षेत्र के कुुरसारा गांव निवासी उमेश कुमार (40) पुत्र राजाराम अपने सगे भाई फूल सिंह के साथ साइकिल पर सवार होकर तिर्वा शांतिपाठ कार्यक्रम में शामिल होने आए थे। देर शाम दोनो साइकिल पर सवार होकर वापस घर जा रहे थे। जब दोनो पल्टेपुर्वा गांव के निकट पहुंचे, तभी पीछे से आ रहे एक कार चालक ने उनके जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही दोनो साइकिल सवार भाई सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल ह...