उन्नाव, नवम्बर 6 -- नवाबगंज। तेज रफ्तार कार की टक्कर से साइकिल सवार की मौत हो गई। उसके साथ रहा मजदूर गंभीर घायल है, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया। अजगैन कोतवाली क्षेत्र के मकूर गांव निवासी 35 वर्षीय मीनू पुत्र राम अवतार उन्नाव में मजदूरी करता था। देर रात दोस्त ओम प्रकाश के साथ साइकिल से घर जा रहा था। अजगैन-मोहान रोड पर ईंट भट्ठे के सामने कार ने टक्कर मार दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को नवाबगंज सीएचसी में भर्ती कराया गया। प्राथमिक इलाज के बाद मीनू की हालत नाजुक देख डॉक्टर ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। यहां गुरुवार सुबह इलाज दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक पांच भाइयों में सबसे छोटा था। शादी पंद्रह साल पहले हुई थी। पत्नी आठ साल से मायका में है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...