गुड़गांव, अप्रैल 10 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। दिल्ली-जयपुर हाईवे को पचगांव चौक के समीप सड़क पार करने के दौरान एक युवक को तेज रफ्तार कार ने कुचल दिया। हादसे में उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। अलीगढ़ के टप्पल के गांव जरतौली निवासी दीपक कुमार ने थाना बिलासुपर में दी शिकायत में बताया कि वह अपने बड़े भाई भोपाल के साथ आठ अप्रैल की दोपहर दो बजे केएमपी एक्सप्रेसवे के पचगांव चौक के समीप बस से उतरे थे। दिल्ली-जयपुर हाईवे को पार करने के दौरान जयपुर की तरफ से आ रही एक कार ने उसके भाई भोपाल को टक्कर मार दी। टक्कर मारने के बाद चालक कार सहित मौके से भाग निकला। पीछे से आ रही एनएसजी की स्कूल बस ने उसके भाई को गंभीर अवस्था में मानेसर के फोर्टिस अस्पताल में दाखिल करवाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने कार के चालक क...