अमरोहा, जनवरी 15 -- दिल्ली-लखनऊ नेशनल हाईवे पर बुधवार देर शाम कार की टक्कर से सड़क पार कर रहे युवक की मौत हो गई थी। मामले में पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। जानकारी के अनुसार क्षेत्र के गांव बिजौरा निवासी 42 वर्षीय जितेंद्र पुत्र विजय सिंह आर्मेचर सही करने का काम करता था। वह बुधवार को आर्मेचर सही करने गया था। देर शाम करीब सात बजे वह टैंपों से घर वापस लौट रहा था। बिजौरा ढाल पर वह टैंपों से उतरा व घर जाने के लिए दिल्ली-लखनऊ नेशनल हाईवे पर सड़क पार करने लगा। इसी दौरान तेज रफ्तार कार ने जितेंद्र को टक्कर मार दी। हादसे में जितेंद्र की मौके पर मौत हो गई थी। आरोपी चालक कार समेत फरार हो गया था। प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि मामले में अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति ...