मुरादाबाद, फरवरी 16 -- मैनाठेर थाना क्षेत्र में शनिवार रात कार ने सड़क पार कर रहे मजदूर को रौंद दिया। गंभीर रूप से घायल मजदूर को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मजदूर की मौत के बाद से परिवार में कोहराम मचा है। कस्बा मैनाठेर निवासी नरेश कुमार (35 वर्ष) मजदूरी करता है। करीब 16 साल पहले उसकी शादी बिहार निवासी इंदू से हुई थी। 12 साल पहले पत्नी छोड़कर चली गई। नरेश कुमार अपनी मां के साथ रहता था और मजदूरी करके पालन पोषण कर रहा था। भाई उमेश ने बताया कि शनिवार रात 8:30 बजे नरेश मजदूरी करके घर लौट रहा था। मुरादाबाद-संभल मार्ग पर मैनाठेर थाने से कुछ मीटर दूर वह घर जाने के लिए सड़क पार कर रहा था तभी कार ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर मारने के बाद चालक कार लेकर मौके से भाग निकला। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन मे...