बुलंदशहर, जुलाई 17 -- नगर क्षेत्र में बीते दिनों ईको गाड़ी की टक्कर से एक व्यक्ति की मौत के मामले में अज्ञात चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने गाड़ी नंबर के आधार पर आरोपी चालक की तलाश शुरू कर दी है। नगर कोतवाली में मोहल्ला बीसा कालोनी भूड़ निवासी पीड़ित जितेंद्र पुत्र रामकिशन ने तहरीर देकर बताया कि 13 जुलाई की सुबह उसके पिता रामकिशन दूध लेने अब्दुल्ला हॉस्पीटल के सामने डेयरी पर जा रहे थे। आरोप है कि पीड़ित के पिता रामकिशन के सड़क पार करते के दौरान एक ईको कार का चालक बेहद तेज व लापरवाही से आया और अपनी गाड़ी से पीड़ित के पिता रामकिशन को टक्कर मार दी। गाड़ी की टक्कर के चलते पीड़ित रामकिशन काफी दूर तक घिसटते हुए चले गए। इसके बाद आरोपी चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया। गंभीर चोटों के चलते रामकिशन की मौके पर ही मृत्यु हो गई। नगर पुलिस ने ...