प्रतापगढ़ - कुंडा, जून 8 -- प्रतापगढ़। मकूनपुर के पास आयोजित भंडारे में जा रहे लेखपाल के पिता सहित दो अन्य को चिलबिला में कार ने टक्कर मार दी। इससे तीनों घायल हो गए। सभी को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। अंतू के बहेरा जोगीपुर निवासी धीरज पाल सदर लेखपाल संघ के मंत्री हैं। उनके 54 वर्षीय पिता रामनरेश पाल रविवार दोपहर पड़ोसी बिराहिमपुर निवासी 45 वर्षीय श्यामलाल पाल के साथ बाइक से निमंत्रण में कोहंडौर के मकूनपुर जा रहे थे। चिलबिला में एक कार की टक्कर से दोनों घायल हो गए। उनके साथ दूसरी बाइक से निमंत्रण में जा रहा अंतू के छतरपुर दादूपुर निवासी 32 वर्षीय बिट्टू भी घायल हो गया। सभी को मेडिकल कॉलेज लाया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...