प्रतापगढ़ - कुंडा, सितम्बर 8 -- कुंडा। हथिगवां थाना क्षेत्र के कोटिला अखित्यारी गांव निवासी संतराम पांडेय ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि चार सितंबर की रात उसका बेटा सुधीर कुमार पांडेय मानिकपुर से स्कूटी से घर लौट रहा था। करेंटी बाईपास से कुंडा की ओर मुड़ा तो तेज रफ्तार कार से टक्कर लगने पर गंभीर रूप से घायल हो गया। सीएचसी से रेफर होने पर प्रयागराज के निजी अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है। घायल सुधीर के पिता संतराम पांडेय की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात कार ड्राइवर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...