प्रतापगढ़ - कुंडा, सितम्बर 5 -- कुंडा कोतवाली के भदरी गांव निवासी सन्तराम पाण्डेय का 24 वर्षीय बेटा सुधीर कुमार पाण्डेय गुरुवार देररात अपनी स्कूटी से कहीं जा रहा था। जैसे ही वह कुंडा मवई बाईपास हाईवे पर पहुंचा, तेज रफ्तार कार ने उसे टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसकी स्कूटी भी क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे में कार सवार लोग परिवार के साथ कहीं जा रहे थे। घटना के बाद उन लोगों को भी चोटें आईं। लेकिन, वे अपनी गाड़ी छोड़कर दूसरे साधन से चले गए। पुलिस घायल सुधीर को सीएचसी लाई, प्राथमिक उपचार के बाद भी उसकी हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल प्रयागराज रेफर कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...