पीलीभीत, अप्रैल 25 -- तेज गति से आ रहे वाहन की टक्कर से युवक की मौके पर कुचल कर मौत होने के बाद पुलिस ने मृतक के पिता की ओर से वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। बरेली के थाना नबाबगंज क्षेत्र के गांव बरखन निवासी संतोष कुमार अपने मित्र पुरुषोत्तम के साथ बीसलपुर वारात में आये थे। संतोष कुमार व उसका मित्र मानष बारात घर के सामने खड़े थे तभी सामने से आ रहे वाहन की टक्कर से संतोष की मौके पर मौत हो गयी। जबकि पुरुषोत्तम घायल हो गया। मृतक के पिता सुन्दरलाल ने कोतवाली में तहरीर दी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने कार के चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...