बदायूं, जून 17 -- कुंवरगांव। कार की टक्कर से मोपेड सवार बुजुर्ग की मौत हो गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है। वहीं बुजुर्ग की मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है। हादसा थाना क्षेत्र के कासिमपुर गांव के पेट्रोल पंप के पास हुआ। यहां कैली गांव के रहने वाले 75 वर्षीय झंडूराम अपनी बेटी कमलेशा के ससुराल कादरचौक थाना क्षेत्र के जलालपुर जा रहे थे। तभी कार ने टक्कर मार दी, जिसमें झंडूराम घायल हो गए। जिन्हें स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां हालत गंभीर होने पर उन्हें हायर सेंटर बरेली रेफर किया गया। जब तक परिवार के लोग बरेली के अस्पताल पहुंचे, तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। झंडूराम की मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है। वहीं हादसे के बाद कार चालक कार लेकर फरार हो गया है, जिसकी ...