हाथरस, नवम्बर 21 -- कार की टक्कर से मोपेड सवार दो लोग घायल, हालत गंभीर - कोतवाली हाथरस जंक्शन क्षेत्र के गांव वाहनपुर के निकट देररात को हुआ हादसा - घायल मोपेड सवार दो लोगों को पुलिस ने उपचार के लिए पहुंचाया जिला अस्पताल - प्राथमिक उपचार के बाद यहां से दोनों को गंभीर हालत में किया गया रेफर हाथरस। जंक्शन क्षेत्र के गांव वाहनपुर के निकट मोपेड सवार दो लोग कार की टक्कर से घायल हो गए। दोनों को गंभीर हालत में अलीगढ़ रेफर कर दिया गया। कोतवाली हसायन क्षेत्र के गांव सीधामई निवासी राजकुमार पुत्र सत्यपाल और बच्चूसिंह पुत्र पूरनसिंह मोपेड पर सवार हो जंक्शन से अपने गांव लौट रहे थे। इसी दौरान वाहनपुर के निकट कार ने मोपेड सवारों को टक्कर मार दी। जिससे दोनों घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने दोनों घायलों को 108 एम्बुलेंस से जिला अस...