मेरठ, अक्टूबर 13 -- जानीखुर्द। धौलड़ी मोड़ पर रविवार सुबह कार की टक्कर से मोपेड सवार बुजुर्ग की मौत हो गई जबकि साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।‌ रविवार सुबह थाना क्षेत्र के मेहपा गांव निवासी 75 वर्षीय तेजपाल पुत्र रामसिंह गांव के अनिल के साथ मोपेड से डालूहेड़ा बारात की बस बुक करने जा रहे थे। अनिल के बेटे सचिन की शादी 30 नवम्बर को है। वापस लौटते समय धौलड़ी मोड़ पर सामने तेज गति से आ रही कार ने उनकी मोपेड में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में तेजपाल की मौत हो गई जबकि अनिल घायल हो गया। घटना की जानकारी पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।‌ अनिल को बाईपास स्थित सुभारती अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत भी गम्भीर बनी हु...