वाराणसी, नवम्बर 25 -- कछवांरोड, संवाद। कछवां-कपसेठी मार्ग पर जोगियापुर गांव (मिर्जामुराद) के पास मंगलवार सुबह कार की टक्कर से मोपेड सवार किसान की मौत हो गई। उसकी पत्नी और आठ माह का पोता गंभीर रूप से घायल हो गए। जोगियापुर (मिर्जामुराद) गांव निवासी 55 वर्षीय संतलाल यादव पत्नी राधा देवी के साथ 8 माह के पोते अमन को दवा दिलाने कछवांरोड हॉस्पिटल गए थे। दवा दिलाकर वापस लौटते समय जोगियापुर चट्टी के पास तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। तीनों गंभीर रूप से जख्मी हो गए। मिर्जामुराद थाना प्रभारी प्रमोद कुमार पांडेय एवं कछवांरोड चौकी प्रभारी गणेश पटेल ने तीनों को एम्बुलेंस से सीएससी सेवापुरी भेजवाया। डॉक्टरों ने संतलाल को मृत घोषित कर दिया। वहीं राधा देवी को बीएचयू ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया। उधर, परिजनों और ग्रामीणों ने शव घटनास्थल पर रखकर जाम लगा दिया।...