वाराणसी, नवम्बर 25 -- कछवांरोड, संवाद। क्षेत्र के जोगियापुर गांव (मिर्जामुराद) स्थित कछवां-कपसेठी मार्ग पर मंगलवार की सुबह कार की टक्कर से मोपेट सवार किसान की मौत हो गई। वही पत्नी व नाती समेत दो गम्भीर रूप से घायल हो गए। मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के जोगियापुर गांव निवासी संतलाल यादव (55) पत्नी राधा देवी के साथ 8 माह के नाती वैभव को लेकर दवा के लिए कछवांरोड हॉस्पिटल गए हुए थे। दवा लेकर वापस जैसे ही जोगियापुर चट्टी के पास पहुंचे थे कि कपसेठी की तरफ से आ रही तेज रफ्तार कार ने मोपेट में जोरदार टक्कर मार दी। मोपेट सवार संतलाल यादव, राधा देवी और 8 माह का वैभव गम्भीर रूप से घायल हो गया। ग्रामीणों की सूचना पर फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे मिर्जामुराद थाना प्रभारी प्रमोद कुमार पांडेय व कछवांरोड चौकी प्रभारी गणेश पटेल ने सभी घायलों को इलाज के लिए एम्ब...