बरेली, जुलाई 15 -- बहन को दवा दिलाने जा रहे युवक की बाइक में कार ने पीछे से टक्कर मार दी। इससे मां की गोद से दो वर्षीय मासूम छिटककर सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। बच्चे की मां और मामा भी मामूली रूप से घायल हुए हैं। भोजीपुरा के गांव इटौआ केदारनाथ निवासी प्रेमशंकर अपनी विवाहित बहन सुनीता को दवाई दिलाने के लिए बाइक से बरेली के एक निजी अस्पताल लेकर जा रहे थे। सुनीता की गोद में उनका दो वर्षीय बेटा सुमित भी था। सोमवार की दोपहर करीब 11 बजे जब वह लोग भोजीपुरा ओवरब्रिज पर पहुंचे तो पीछे से आई तेज रफ्तार कार कार ने प्रेमशंकर की बाइक में टक्कर मार दी। इससे बाइक अनियंत्रित हो गई और सुनीता की गोद से मासूम सुमित छिटककर सड़क पर जा गिरा। सुनीता और प्रेमशंकर भी गिरे लेकिन उन लोगों को कम चोट लगी। सुमित के सिर में गं...