फरीदाबाद, फरवरी 16 -- पलवल। नेशनल हाईवे-19 पर डबचिक के सामने फ्लाईओवर पर कार की टक्कर से बाइक सवार महिला फ्लाईओवर से नीचे गिर गई जिससे उसकी मौत हो गई, जबकि बाइक चला रहा उसका बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने मृतक महिला के भाई की शिकायत पर कार के अज्ञात चालक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू की है। होडल थाना प्रभारी यशवीर के अनुसरा, जिला मथुरा (यूपी) के बारहना गांव निवासी घनश्याम ने दी शिकायत में कहा है कि 15 फरवरी को देर शाम उसका भांजा 38 वर्षीय जेतराम और बहन 55 वर्षीय कृपा बाइक पर फरीदाबाद से बरहना गांव आ रहे थे। बाइक होडल डबचिक के निकट फ्लाईओवर पर पहुंची तभी पीछे से एक स्विफ्ट कार ने बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी की कृपा बाइक से उछल कर फ्लाईओवर से नीचे गिर गई, जबकि बाइक चला रहा उसका भांजा सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो...