बुलंदशहर, अगस्त 14 -- नगर के शहीद स्मारक पर कार की टक्कर से एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। महिला के भाई ने थाने में कार चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। ग्राम बराल निवासी सुनील कुमार पुत्र टीकाराम ने दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा कि उसकी बहन सुमन पत्नी अनिल, जोकि मेरठ के पास मेहमदपुर की निवासी है। वह उसके घर बराल आयी थी। वापिस लौटते समय शहीद स्मारक पर मेरठ के लिये बस में बैठ ही रही थी। इस दौरान एक कार चालक ने उसकी बहन को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। पुलिस ने अज्ञात कार चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...