संभल, नवम्बर 26 -- कोतवाली क्षेत्र के गांव अकबरपुर चितौरी निवासी अनुराधा(43) पत्नी पप्पू नगर के मुरादाबाद रोड स्थित एक स्कूल में आया के रूप में काम करती थी। रोजाना की तरह सोमवार की सुबह 7:30 बजे वह घर से स्कूल के लिए निकली थी। जब वह पुराने बाईपास रोड पर पहुंची तो सामने से आ रही तेज रफ्तार कार ने जोरदार टक्कर मार दी थीं । इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई सूचना पर पहुंचे परिजन उसे निजी अस्पताल ले गए थे । जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर बनियाठेर पुलिस, तहसीलदार रवि सोनकर ने घटना की जानकारी ली थी। पुलिस ने इस मामले में वाहन चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...