गंगापार, मई 11 -- शनिवार दोपहर करीब दो बजे प्रयागराज मिर्जापुर मार्ग पर एक महिला मेजारोड़ से रिश्तेदार की बाइक से घर लौट रही थी। अभी वह देवरी कला गांव के समीप पहुंची ही थी कि सामने से आ रही तेज रफ्तार कार ने सामने से बाइक में टक्कर मार दी। इस दौरान दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये। हादसे के बाद मौके पर पहुंचे लोगों ने पुलिस को सूचना देते हुए पास के एक निजी अस्पताल में भेजवाया। लेकिन दोनों की हालत गंभीर देख डाक्टर ने दोनों घायलों को जिला अस्पताल भेजा।मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी करछना भेजवाया। करछना थाना क्षेत्र के देवरी कला गांव निवासी 39 वर्षीय इंदू देवी पत्नी स्व अरविंद कुमार व रिश्तेदार शारदा प्रसाद मोपेड गाडी से मेजारोड से घऱ लौट रहे थे। उक्त मार्ग पर गांव के समीप पहुंचे ही थे कि सामने से आ रही तेज रफ्तार कार ने जोरदार टक्कर...