मथुरा, नवम्बर 20 -- प्रेमानंद महाराज के दर्शन करने आई हरियाणा की महिला की गुरुवार को रमणरेती क्षेत्र में कार की टक्कर से मौत हो गई, जबकि एक बालिका और युवती घायल हुई हैं। चालक कार को छोड़ भाग गया। पुलिस ने शव को पोस्ट मार्टम के लिये भेजा है। हरियाणा के पलवल स्थित गांव बहिन निवासी भगत सिंह परिजनों के साथ बुधवार को छटीकरा में अपने रिश्तेदार के यहां आये थे। गुरुवार की सुबह करीब तीन बजे सभी प्रेमानंद महाराज की पदयात्रा के दौरान दर्शन करने के लिये पहुंचे। नन्दनवन के समीप जहां से प्रेमानंद निकलते हैं, वहां उनकी 12 वर्षीय बेटी प्राची को उल्टी होने लगी तो उसकी कृष्णा (38) सड़क किनारे उल्टियां करवाने के लिए रुक गई। साथ में भगत की साली की बेटी राजबाला (22) भी थी। तभी तेज रफ़्तार कार ने सड़क किनारे मौजूद कृष्णा, प्राची और राजबाला में ज़ोरदार टक्कर मार दी...