संभल, फरवरी 26 -- तेज गति कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे तख्त पर बैठी महिलाओं को टक्कर मार दी। इसके बाद कार पेड़ से टकराई और खंदी में जा गिरी। टक्कर लगने से एक बुजुर्ग महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरी महिला ने उपचार को मुरादाबाद जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया। वहीं हादसे के बाद कार में सवार एक युवक घायल भी हो गया। आनन-फानन घायल को उपचार के लिए सीएचसी पर लाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। वहीं हादसे के बाद मौके पर भीड़ लग गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस बीच परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल रहा। मंगलवार की शाम साढ़े तीन बजे करीब मुरादाबाद-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर गांव बमनेटा पर चन्दौसी की ओर से बहजोई आ रही तेज गति कार अनियंत्रित हो गई और सड़क...