प्रतापगढ़ - कुंडा, मई 15 -- मदाफरपुर, हिन्दुस्तान संवाद। बाजार से घर जाते समय इलाके के सोनवा बहार गांव के पास कार की टक्कर से बीडीसी सदस्य के पिता की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। कंधई थाना क्षेत्र के सकरा गांव निवासी गोविंद प्रसाद वर्मा बीडीसी सदस्य हैं। उनके 60 वर्षीय पिता अर्जुन प्रसाद वर्मा गुरुवार को मदाफरपुर की साप्ताहिक बाजार से सामान खरीदारी कर साइकिल से घर जा रहे थे। कंधई के ही सोनवा बहार गांव के पास उन्हें एक कार ने टक्कर मार दी। वह गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंचे परिजन उन्हें नारायणपुर पीएचसी ले गए। वहां से मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया ग़या। वहां पहुंचने से पहले ही उनकी मौत हो गई थी। अर्जुन की मौत की जानकारी पर पत्नी सुमित्रा देवी अचेत हो गईं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से...