उन्नाव, अगस्त 12 -- उन्नाव, संवाददाता। बिहार थाना क्षेत्र के धानीखेड़ा गांव स्थित एक गेस्ट हाउस के पास सोमवार रात कार चालक से बाइक में टक्कर मारने से सातन आर्मी ग्राम अध्यक्ष की मौत हो गई। पुलिस ने जांच के बाद परिजनों को सूचना दी और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सातन आर्मी संगठन के चिलौली ग्राम अध्यक्ष संजय पासी (37) सोमवार रात करीब आठ बजे एक रिश्तेदार को उनके घर छोड़कर लौट रहे थे। जैसे ही वह लक्ष्मी गेस्ट हाउस के पास पहुंचे। तभी तेज रफ्तार कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। जिससे संजय गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर पड़े। पुलिस के अनुसार हादसे में शामिल कार निहालीखेड़ा, धानीखेड़ा की बताई जा रही है। घटना के तुरंत बाद राहगीरों ने एम्बुलेंस और पुलिस को सूचना दी। मगर अस्पताल ले जाते समय रास्ते में संजय की मौत हो गई। प्रारंभिक...