बदायूं, जून 9 -- बदायूं से गांव लौट रहे बाइक सवार सफाई कर्मचारी को कार ने टक्कर मार दी। हादसा सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र के एमएफ हाइवे स्थित गोल्डन रिसॉर्ट बारातघर के पास हुआ। मनोज 38 वर्ष पुत्र केंद्र भान सिंह निवासी गांव बावट थाना कुंवरगांव बाइक से बिसौली की ओर जा रहा था। तभी पीछे से तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। हादसे में मनोज हाइवे पर गिरकर बेहोश हो गया। राहगीरों की सूचना पर पहुंची यूपी 112 पुलिस एंबुलेंस से जिला अस्पताल भिजवाया और परिजनों को सूचना दी। पुलिस ने कार को मौके से कब्जे में ले लिया है, जबकि चालक फरार हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...