बिजनौर, मई 30 -- बिजनौर। गांव रुस्तमपुर चौराहे पर बाइक सवार युवक को तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। गुस्साए लोगों ने सड़क पर शव रखकर जाम लगा दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझाने की कोशिश की। इस दौरान पुलिस से भी नोकझोंक भी हुई। काफी समझाने के बाद करीब दो घंटे बाद जाम खुला। पुलिस के अनुसार थाना क्षेत्र के गांव कुंवर मिठन प्रताप सिंह निवासी शमशाद पुत्र वसीरूद्दीन (37) चांदपुर क्षेत्र में दूध का काम करता था। शुक्रवार को वह दूध देकर लौट रहा था। बिजनौर-नूरपुर मार्ग स्थित गांव रुस्तमपुर के चौराहे पर बिजनौर की ओर से तेज गति से आ रही तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मारकर पेड़ से टकरा गई। हादसे में शमशाद की मौके पर ही मौत हो गई। इसका पता चलते ही परिजनों व ग्रामीणों मौके पर पहुंच गए। उन्...