इटावा औरैया, नवम्बर 16 -- फोटो 22 गोविंद। (फाइल फोटो) जसवंतनगर, संवाददाता। कस्बा के पास रविवार सुबह एक तेज रफ्तार कार की टक्कर से एक युवक की मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। औरैया के मुढ़ेना रूपशाह अनंतराम निवासी 27 वर्षीय गोविंद पुत्र शिवप्रताप अपनी बहन सोनम के घर गढ़िया जैनपुर कठफोरी फिरोजाबाद चार दिन पहले गया था। रविवार सुबह करीब 10 बजे वह अपनी बाइक से वापस घर लौट रहा था। तभी आगरा-कानपुर नेशनल हाईवे पर गलत दिशा से आ रही तेज रफ्तार कार ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। कार जिससे गोविंद उछलकर सड़क पर दूर जा गिरा और गंभीर रूप से घायल हो गया। टक्कर इतनी भीषण थी कि उसके सिर और शरीर पर गहरी चोटें आईं। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। आसपास के लोगों ने एंबु...