बदायूं, अगस्त 21 -- बदायूं। बिजनौर-बदायूं हाईवे पर तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार युवक को मौत की नींद सुला दिया। हादसे में युवक की मां और बेटी गंभीर रूप से घायल हो गईं। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजते हुए दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। गुरुवार सुबह बिल्सी कोतवाली क्षेत्र के कोल्ड स्टोर के पास हादसा हुआ। पहाड़पुर निवासी रामगोपाल ने बताया कि उनका तहेरा भाई अंकुल सिंह 25 वर्ष पुत्र अरविंद सिंह अपनी मां बबली और बेटी दिब्बू के साथ दवा लेने के लिए बिल्सी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आ रहा था। इसी दौरान सामने से आ रही तेज रफ्तार कार ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। मौके पर अफरा-तफरी, पुलिस और एंबुलेंस ने संभाला मोर्चा टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मौके पर चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी। पुलिस ने ...