मैनपुरी, अक्टूबर 13 -- कार की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। रविवार की देर रात कुसमरा बेवर मार्ग पर किशनी के निकट आईटीआई के पास हादसा हुआ। घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लिया और उसे पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के हवाले कर दिया। घटना के संबंध में कोई तहरीर नहीं दी गई है। किशनी थाना क्षेत्र के ग्राम सोनासी निवासी रामू गुप्ता पुत्र शिवनारायण बिजली फिटिंग का काम करता था। रविवार की रात वह अपनी बाइक से किशनी से गांव वापस जा रहा था। जैसे ही वह बाइक लेकर आईटीआई के सामने पहुंचा। तभी तेज रफ्तार कार ने उसे टक्कर मार दी। कार की टक्कर से रामू की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। बाइक भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। घटना के बाद कार चालक भाग निकला। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लिया और उसे पोस्टमार्टम के बाद सोमवार को परिजनों के ...