आगरा, नवम्बर 30 -- थाना क्षेत्र में शनिवार की देर शाम सहावर रोड पर कार ने बाइक सवार युवकों को टक्कर मार दी। गंभीर हालत में दोनों युवकों को उपचार के लिए सीएचसी लाया गया, जहां चिकित्सकों ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया। जबकि दूसरे को गंभीर हालत में बेहतर उपचार के लिए भेजा गया है। शिनाख्त के बाद परिजन भी विलाप करते हुए पहुंच गए। पुलिस ने पंचनामा की कार्रवाई पूरी कर मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस के मुताबिक शनिवार की देर शाम करीब साढ़े सात बजे सोरों सहावर रोड पर बाइक सवारों के साथ दुर्घटना होने की जानकारी मिली। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने दुर्घटना में घायल हुए बाइक सवार 21 वर्षीय पुष्पेंद्र पुत्र वीरपाल, 19 वर्षीय मुनेश पुत्र जयवीर निवासीगण लच्छिमपुर सहावर को उपचार के लिए सीएचसी पहुंचाया। घायलों ने पुल...