बुलंदशहर, जून 11 -- अरनियां थाना क्षेत्र के नेशनल हाइवे स्थित ऊंचागांव के निकट कार की टक्कर लगने से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। वहीं दूसरा घायल हो गया। अरनिया थाना क्षेत्र के गांव नगलिया उदयभान निवासी 38 वर्षीय विश्व प्रताप सिंह पुत्र सुरेंद्र सिंह और हेमवीर बाइक पर सवार होकर किसी कार्य से नेशनल हाईवे की ओर आया था। इसी दौरान ऊंचागांव के निकट कार ने बाइक में टक्कर मार दी। जिसमें बाइक सवार दोनों युवक घायल हो गए। जिससे मौके पर काफी लोग एकत्रित हो गए। उन्होंने पुलिस को सूचित कर स्थिति से अवगत कराया। साथ ही घायलों को नगर के कैलाश अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने विश्व प्रताप सिंह को मृत घोषित कर दिया। वहीं हेमवीर का उपचार चल रहा है। कोट- शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। कार को कब्जे में ले लिया है। शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया जाएग...