पीलीभीत, जून 4 -- कार की टक्कर से बाइक पर सवार मां बेटा सहित तीन लोग घायल हो गए। तीनों को सीएचसी लाया गया। यहां से दो को पीलीभीत रेफर कर दिया गया है। दूसरे दिन भी मैगलगंज हाईवे पर हादसा होने से लोगों में दहशत देखी गई। पुवायां की रहने वाली प्रेमवती पत्नी कमलेश अपने पुत्र राहुल और विपिन के साथ मंगलवार की दोपहर करीब एक बजे बाइक से दवा लेने के लिए पूरनपुर आ रही ह थी। बाइक को विपिन चला रहा था। जब वह लोग घाटमपुर के पास में पहुंचे तभी कार ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार तीनों लोग घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।जहां डॉक्टर ने उपचार कर जिला अस्पताल रेफर कर दिया। दूसरे दिन भी मैगलगंज हाईवे पर हादसा होने से अब लोगों में कहीं न कहीं खौफ भी देखा जा रहा है। एक दिन पहले इसी हाईवे पर ई रिक्शा और कार की टक्कर म...