बदायूं, जून 1 -- तेज रफ्तार कार की टक्कर से बाइक सवार एक महिला की मौत हो गई। हादसे में पति और बेटा घायल हो गए। घायलों को मौके पर पहुंची पुलिस ने मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद महिला के शव को परिजनों को सौंप दिया। महिला की मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है। हादसा सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र के बदायूं-मथुरा हाईवे स्थित खाटू श्याम मंदिर के पास हुआ। यहां बाइक सवार उझानी कोतवाली के संजरपुर बालजीत के रहने वाले वीरेंद्र पुत्र गोकुलराम अपनी 60 वर्षीय पत्नी वीरवती और 35 वर्षीय बेटे मुनीश के साथ डाक्टर के यहां से दवा लेने के बाद बदायूं से अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी, जिसमें बाइक पर सवार तीनों लोग घायल हो गए। जिन्हें मौके पर पहुंची पुलिस ने 108 एंबुलेंस की मदद से राजकीय मेडिक...