उरई, दिसम्बर 13 -- उरई। संवाददाता। जालौन उरई स्टेट हाईवे के ग्राम बोहदपुरा के पास तेज़ रफ्तार कार ने बाइक सवार ससुर व बहु को टक्कर मार दी जिसमें इलाज के लिए झांसी जाते वक्त रास्ते में बहू की मौत हो गई जबकि ससुर का इलाज चल रहा है। डकोर कोतवाली क्षेत्र के बंधौली गांव निवासी जय किशन अपनी बहू सरला देवी 36 वर्ष को शुक्रवार को बाइक से लेकर जालौन की ओर जा रहे थे। जब उनकी बाइक शहर कोतवाली क्षेत्र के बोहदपुरा गांव के पास पहुंची कि कार ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। जिससे बाइक में सवार जय किशन व सरला देवी सड़क पर गिर गए। घायलों को लोगों ने मेडिकल कॉलेज पहुंचाया। यहां सरला की हालत गंभीर देखते हुए उसे झांसी रेफर कर दिया गया। परिजन उसे लेकर झांसी जा रहे थे। रास्ते में सरला न दम तोड़ दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्व...