मुजफ्फर नगर, जनवरी 12 -- खतौली। रविवार की देर रात को मीरापुर रोड पर तुलसीपुर गांव के समीप कार की टक्कर लगने से बाइक सवार बच्चे समेत तीन लोग घायल हो गए। घायलों को राहगीरों ने उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। टक्कर के बाद चालक कार लेकर मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना पुलिस को दी गई है। बिजनौर निवासी रिहान पुत्र अख्तर रविवार की शाम को अपनी पत्नी रेशमा व चार साल की बच्ची अहिना के साथ बाइक से रिश्तेदारी से घर वापस लौट रहा था। मीरापुर रोड पर तुलसीपुर गांव के समीप पहुंचा तो पीछे से तेज गति से आई कार ने बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर लगने से बाइक सवार तीनों लोग घायल हो गएं। घटना के बोद मौके से गुजर रहे राहगीनों ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। घटना के बाद चालक कार लेकर मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना पुलिस को दी गई ...