हाथरस, अक्टूबर 9 -- हाथरस। मथुरा रोड पर कलक्ट्रेट के निकट कार की टक्कर से बाइक सवार एक बच्ची सहित चार लोग घायल हो गए। सभी को 108 एम्बुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया गया। हादसे की जानकारी होने पर घायलों के परिवार के लोग भी अस्पताल पहुंच गए। कोतवाली चंदपा क्षेत्र के गांव मीतई निवासी मुकेश कुमार अपनी मां प्रोपा देवी, पत्नी शबूरी और चार साल की बेटी मायरा को बाइक पर साथ लेकर मुरसान की ओर जा रहे थे। इसी दौरान कलक्ट्रेट के सामने बाइक को ईको कार ने टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार, महिला-पुरुष व बच्ची घायल हो गए। हाइसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। सभी घायलों को 108 एम्बुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया गया। यहां पर उनको उपचार दिया गया। हादसे की जानकारी होने पर परिवार के लोग भी अस्पताल पहुंच गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट ...