अमरोहा, जून 27 -- गजरौला-तिगरी मार्ग पर बुधवार रात कार की टक्कर से बाइक सवार फैक्ट्री कर्मी की मौत हो गई जबकि उसका साथी घायल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जानकारी के अनुसार क्षेत्र के गांव शीशोवाली निवासी 27 वर्षीय गोविंदा पुत्र खूब सिंह व देशराज गजरौला की एक फैक्ट्री में ड्यूटी कर बुधवार रात बाइक से घर लौट रहे थे। इसी दौरान गजरौला-तिगरी मार्ग पर गांव कुमराला के पास सामने से आ रही तेज गति कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार गोविंदा की मौके पर मौत हो गई जबकि देशराज गंभीर घायल हो गया। हादसे के बाद मौके पर जमा हुए लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। वहीं घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं हादस...