बदायूं, अक्टूबर 4 -- म्याऊं। दातागंज-म्याऊं मार्ग पर तेज रफ्तार कार की टक्कर से बाइक सवार युवक, पूर्व ग्राम प्रधान के पोते की मौत हो गई। हादसे के बाद कार चालक कार समेत फरार हो गया। पुलिस ने कार को कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम को भेजते हुए जांच शुरू कर दी है। युवक की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया। अलापुर थाना क्षेत्र के म्याऊं-दातागंज मार्ग पर शुक्रवार को अल्हापुर मोड़ के पास यह हादसा हुआ। थाना क्षेत्र के गांव विशारतनगर निवासी आकाश उर्फ भूरे यादव 20 वर्ष पुत्र विमलेश यादव घर से ईंट भट्ठे पर जा रहा था। इसी दौरान सामने से आ रही कार ने जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें आकाश गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को म्याऊं सीएचसी से बदायूं रेफर किया, जहां डॉक्टर ने आकाश को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद...