मुरादाबाद, जुलाई 23 -- मलकपुर मीरपुर मोहनचक रोड पर कर की टक्कर से बाइक सवार पिता और उसके दो बच्चे घायल हो गए। पिता की हालत गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। मंगलवार की सुबह लगभग 9:30 बजे शमीम अहमद मंसूरी (35) पुत्र जमील निवासी मीरपुर मोहन चक अपने दो बच्चे जुनैद (8) और सोफिया (12) को बाइक से स्कूल लेकर जा रहा था। तभी मलकपुर सेमली से मीरपुर मोहन चक की तरफ से आ रही कार से एक्सीडेंट हो गया। जिसमें शमीम और दोनों बच्चे घायल हो गए। हादसे में शमीम के सिर में गंभीर चोट आई है। जबकि बच्चों को सामान्य चोट है। बच्चों को प्राइवेट अस्पताल में परिजनों द्वारा दिखाया गया जबकि शमीम को जिला अस्पताल भर्ती कराया गया है ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...