गोंडा, जुलाई 12 -- गोण्डा। नगर कोतवाली क्षेत्र के लखनऊ रोड स्थित पोर्टरगंज में शनिवार दोपहर कार की टक्कर से बाइक सवार पति पत्नी गिरकर घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने दोनों को जिला मुख्यालय स्थित मेडिकल कॉलेज पहुंचाया , जहां महिला की हालत गंभीर होने पर शहर के निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है। जबकि पति को उपचार के बाद घर भेज दिया गया। बताया जाता है कि कोतवाली देहात क्षेत्र के भदुआ तरहर के डीहा निवासी जय प्रकाश और उसकी पत्नी मोहिनी दोनों बाइक से अपने रिश्तेदार को देखने जा रहे थे तभी लाहिड़ी चौराहे के पास तेज रफ्तार कार ने बाइक में टक्कर मार दी। कार की टक्कर में बाइक सवार पति - पत्नी गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने कार चालक को पकड़ लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...