बहराइच, नवम्बर 20 -- बहराइच, संवाददाता। बहराइच रूपईडीहा हाईवे के प्रहलाद पेट्रोल पंप के पास गुरूवार सुबह तेज रफ्तार कार ने बाइक मे टक्कर मार दी। जिसके चलते बाइक सवार दो होमगार्ड गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना होते ही चालक फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस से मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। मेडिकल कालेज में घायलों का हाल लेने को होमगार्ड पहुंच रहे है। मटेरा थाने के डिहवा गांव निवासी जगराम राणा (50) पुत्र कंधई, आनंद सिंह (59) पुत्र पहलवान सिंह बाइक से गुरूवार सुबह नगर कोतवाली के शहर के घंटाघर चौक पर यातायात ड्यूटी पर आ रहे थे। जैसे ही बाइक मटेरा थाने के प्रहलाद पेट्रोल पंप के पास पहुंची। विपरीत दिशा से आ रही कार बाइक को टक्कर मार चालक वाहन सहित फरार हुआ। दुर्घटना होते ही लोग दौड़े। पुलिस को सूचना दी। थानाध्यक्ष सुरेन्द्र...