मथुरा, सितम्बर 18 -- थाना गोवर्धन के अंतर्गत गांव पैंठा के समीप बुधवार सुबह कार की टक्कर से बाइक सवार गांव फालैन निवासी दो व्यक्तियों की मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में कर पोस्टमार्टम को भेज परिजनों को सूचना दे दी। इसकी जानकारी होने पर परिवार में कोहराम मच गया तो गांव में मातम छा गया। बुधवार सुबह गांव फालैन, कोसीकलां निवासी शिवहरी (65) और सतीश (52) बाइक से भरतपुर दवा लेने जा रहे थे। गोवर्धन से भरतपुर जाते समय पैंठा बाइपास के समीप अज्ञात कार चालक ने तेजी व लापरवाही से चलाते हुए बाइक में टक्कर मार दी। इसके चलते बाइक सवार दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये। इसकी जानकारी होने पर आसपास के लोगों ने मौके पर पहुंच कर पुलिस को सूचना दी। घटना के बाद कार चालक कार लेकर भाग गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी गोवर्धन भिजवाया। ...