बाराबंकी, सितम्बर 20 -- सफदरगंज। मन्दिर दर्शन के लिए जा रहे बाइक पर सवार 2 बच्चियों समेत 5 लोगों को अयोध्या की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने जोरदार टक्कर मार दी। घटना के बाद बाइक सवार घायलों को जिला अस्पताल से ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया है। जहां एक महिला और बच्चियों की हालत नाजुक बनी हुई है। घटना शुक्रवार की सुबह की है। सफदरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम प्यारेपुर सरैंया निवासी टिंकू (35) पुत्र रामकुमार बाइक से अपनी पत्नी सुनीता (32), पुत्री नैना (4 साल), गरिमा (ढाई साल) और साली अनीता (28) पुत्री गंगाराम निवासी मगरौडा मजरे उसरहा थाना रामसनेहीघाट को लेकर बदोसराय स्थित कटहरा देवी मन्दिर दर्शन के लिए जा रहे थे। अपने गांव प्यारेपुर सरैंया से अयोध्या-लखनऊ हाइवे पार कर रहे थे तभी परिजात युवक समिति के सामने अयोध्या की ओर आ रही तेज रफ्तार...