आजमगढ़, दिसम्बर 16 -- फूलपुर, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के ख़ुटौली गांव के पास सोमवार की रात कार की टक्कर से बाइक सवार दो मजदूरों की मौत हो गई। दुर्घटना के बाद चालक कार लेकर फरार हो गया। घटना की सूचना मिलने पर परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच की। फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के बिरादर गांव निवासी 24 वर्षीय शशि और 16 वर्षीय प्रिंस पुत्र जगदीश मजदूरी करते थे। दोनों क्षेत्र के चकचरहा में स्थित एक टेंट की दुकान पर रहते थे। सोमवार को खुटौली गांव में एक शादी के कार्यक्रम में टेंट लगाने गए थे। शाम को दोनों टेंट लगाने के बाद घर लौट आए। रात करीब आठ बजे दोनों बाइक से फिर शादी के कार्यक्रम में जा रहे थे। खुटौली गांव के पास सामने से आ रही तेज रफ्तार अनियंत्रित कार बाइक में टक्कर मारते हुए फरार हो गई। जिससे दोनों घायल हो गए। दुर्घटना...