जौनपुर, अप्रैल 18 -- जौनपुर,संवाददाता। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के जपटापुर बाजार के पास बुधवार की रात कार की चपेट में आने से बाईक सवार दो दोस्तों की मौत हो गई। दोनों की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में ले लिया। सीसीटीवी कैमरे के फुटेज से दुर्घटना करने वाले वाहन की पहचान की गई। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के संदहा गांव निवासी 38 वर्षीय प्रतीक गौतम बाइक से अपने मित्र मुडैला गांव निवासी 36 वर्षीय प्रवेश के साथ बुधवार की शाम मोटरसाइकिल से खेतासराय थाना क्षेत्र के एदतमादपुर में अपने मित्र के घर किसी कार्यक्रम में शामिल होने गया था। देर रात करीब 11 बजे दोनों मित्र मोटरसाइकिल से घर वापस लौट रहे थे। करीब पौने बारह बजे जौनपुर शाहगंज मार्ग स्थित जपटापुर बाजार के समीप घर की तरफ मुड़ रहे थे कि तेज रफ्तार से आ रही कार स...