कन्नौज, जनवरी 23 -- तालग्राम, संवाददाता। तालग्राम-तेरा जाकेट मार्ग पर बिरौली पुलिया मोड़ के पास शुक्रवार शाम तेज रफ्तार कार ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को एंबुलेंस द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तालग्राम पहुंचाया गया। जहां से हालत नाजुक देखते हुए उन्हें मेडिकल कॉलेज तिर्वा रेफर कर दिया गया। थाना सौरिख क्षेत्र के इसमपुर रौसेन निवासी बिंदु प्रताप सिंह 32 वर्षीय पुत्र प्रताप सिंह शुक्रवार की शाम बाइक से कन्नौज से अपने घर लौट रहे थे। उनके साथ गांव निवासी दिव्यांग राजेश कुमार 45 वर्षीय पुत्र रामस्वरूप भी सवार थे। जैसे ही बाइक बिरौली पुलिया मोड़ के पास पहुंची। तभी तालग्राम की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार ने सामने से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोन...