लखीमपुरखीरी, अगस्त 2 -- क्षेत्र में मोहम्मदी-शाहजहांपुर हाईवे पर गांव ककरौआ मोड़ पर बाइक सवार कांवड़ियों को कार चालक ने टक्कर मार दी, जिससे वह दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए सूचना पर पहुंची पुलिस ने बेहोशी हालत में दोनों को इलाज के लिए सीएचसी मोहम्मदी में भर्ती कराया। डॉक्टरों ने जांच के दौरान दोनों की हालत नाजुक होने पर जिला अस्पताल शाहजहांपुर रेफर कर दिया। आरोपी कर चालक वाहन छोड़कर भाग निकला है। हाईवे पर ककरौआ मोड़ के पास 4 बजे करीब एक बाइक पर आदेश पुत्र ओंमकार निवासी भरेटा थाना कांट शाहजहांपुर पीछे नन्हू पुत्र रजनीश को बैठाकर गोला कांवड़ चढ़ाने जा रहे थे। मोहम्मदी की ओर से आ रही कार चालक ने टक्कर मार दी ,जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बेहोशी हालत में दोनों को इलाज के लिए सीएचसी पर भर्ती कराया। डॉक्टरों ने ...