सहारनपुर, नवम्बर 8 -- कोतवाली देहात क्षेत्र में दिल्ली-यमुनोत्री हाईवे पर गांव देवला के पास बाइक सवार दो दोस्तों को कार ने टक्कर मार दी। हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल लाने पर चिकित्सक ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। चालक कार छोड़कर फरार हो गया, जिसे पुलिस ने कब्जे में लिया। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। दोनों युवकों की मौत से परिजनों में कोहराम मचा है। घटना शुक्रवार देर रात की है। पुलिस के मुताबिक, देहात कोतवाली क्षेत्र के गांव शकलापुरी मोनू (26) पुत्र धर्म सिंह और गांव मुल्लानगराजपुर निवासी जोनी (30) पुत्र नरेश बाइक पर घर लौट रहे थे। जैसे ही दोनों दिल्ली-यमुनोत्री हाईवे पर गांव देवला के पास पहुंचे तो सामने आती कार ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में दोनों बाइक सवार दोस्त पर गिरकर लहुलू...