गंगापार, मई 27 -- नवाबगंज, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के चंपतपुर गांव के सामने मंगलवार दोपहर कार की टक्कर से बाइक सवार दूधिए की मौत हो गई। हादसे की जानकारी पर पहुंची नवाबगंज पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। टिकरी गांव निवासी 42 वर्षीय रमेश रोज की तरह मंगलवार को बाइक से शहर की ओर दूध बांटने गया था। दोपहर में वह घर लौट रहा था। बाइक से वह चंपतपुर गांव के सामने पहुंचा था कि पीछे से आई तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दिया। हादसे में रमेश बाइक समेत गिर गया। गंभीर चोट की वजह से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। आसपास के लोगों ने घटना की सूचना नवाबगंज पुलिस को दी। पुलिस ने हादसा करके भाग रहे वाहन चालक और कार को अपने कब्जे में ले लिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं घर के लोगों को जानकारी हुई तो रोना पिटना मच गया।

हिंदी हि...