प्रतापगढ़ - कुंडा, जून 12 -- बाजार से घर लौट रहे एक बाइक पर सवार तीन युवकों को कार ने टक्कर मार दी। इससे तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। इलाज के दौरान दो की मौत हो गई। जबकि तीसरे का प्रयागराज में इलाज कराया जा रहा है। संग्रामगढ़ थाना क्षेत्र के गोंसाई का पुरवा पूरेधना टिकरिया गांव निवासी राम सुमेर का 35 वर्षीय बेटा जीतलाल सरोज, छोटेलाल का 22 वर्षीय बेटा मनोज कुमार इटावा में ईंट-भट्ठे पर काम करते थे। तीन दिन पहले दोनों घर आए थे। बुधवार शाम दोनों गांव के राकेश कुमार के 15 वर्षीय बेटे अविनाश के साथ हिसामपुर बाजार गए थे। खरीदारी करने के बाद तीनों लोग नरई चौराहे पर गए। वहां से देररात घर लौटते समय हिसामपुर चुभकी मोड़ पर सामने से आ रही कार ने उन्हें टक्कर मार दी। इससे तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के लोगों ने घायलों को सीएचसी भेजा। यहां से जी...